Breaking News
Loading...
Sunday, 7 December 2014

कोष्ठक '()' के भीतर मुख्यत: उस सामग्री को रखते है; जैसे- क्रिया के भेदों (सकर्मक और अकर्मक) के उदाहरण दीजिए।
  • किसी कठिन शब्द को स्पष्ट करने के लिए; जैसे-आप की सामर्थ्य (शक्ति) को मैं जानता हूँ।
  • नाटक में अभिनय आदि प्रकट करने हेतु; जैसे-मेघनाद- (कुछ आगे बढ़ कर) लक्ष्मण यदि सामर्थ्य है तो सामने आओ।
  • विषय, विभाग सूचक अंकों अथवा अक्षरों को प्रकट करने के लिए; जैसे- संज्ञा के तीन भेद (व्यक्तिवाचक, जातिवाचक और भाववाचक) हैं।

0 comments :

Post a Comment