Breaking News
Loading...
Sunday, 7 December 2014


रेखांकन चिह्न 

हिन्दी भाषा में किसी वाक्य में महत्त्वपूर्ण शब्द, पद, वाक्य आदि को रेखांकित (_) कर दिया जाता है। 
जैसे- गोदान उपन्यास, प्रेमचंद द्वारा लिखित सर्वश्रेष्ठ कृति है।

हंसपद / त्रुटिबोधक / (^)

जब किसी वाक्य अथवा वाक्यांश में कोई शब्द अथवा अक्षर लिखने में छूट जाता है तो छूटे हुए वाक्य के नीचे हंसपद चिह्न (^) का प्रयोग कर छूटे हुए शब्द को ऊपर लिख देते हैं।

लाघव चिह्न

हिन्दी भाषा में किसी शब्द या वाक्य को संक्षिप्त रूप लिखने के लिए लाघव चिह्न (·) का प्रयोग किया जाता हैं।
जैसे-
  • कृ.प.उ.= कृपया पृष्ठ उलटिए।
  • प.न.नि.=पटना नगर निगम।
  • पं. = पंडित।

लोप चिह्न


हिन्दी भाषा में जब वाक्य या अनुच्छेद में कुछ अंश छोड़ कर लिखना हो तो लोप चिह्न (...) का प्रयोग किया जाता है। लोप चिह्न सदैव तीन के गुणे में लगते हैं जैसे ...
उदाहरण
  • गाँधी जी ने कहा- "परीक्षा की घड़ी आ गई है... हम करेंगे या मरेंगे"।

0 comments :

Post a Comment

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.