Breaking News
Loading...
Sunday 7 December 2014

जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों के गुण-दोष का बोध हो वे गुणवाचक विशेषण कहलाते हैं। जैसे-

क्रमविशेषणसंज्ञा अथवा सर्वनाम
1-भावअच्छा, बुरा, कायर, वीर, डरपोक आदि।
2-रंगलाल, हरा, पीला, सफ़ेद, काला, चमकीला, फीका आदि।
3-दशापतला, मोटा, सूखा, गाढ़ा, पिघला, भारी, गीला, ग़रीब, अमीर, रोगी, स्वस्थ, पालतू आदि।
4-आकारगोल, सुडौल, नुकीला, समान, पोला आदि।
5-समयअगला, पिछला, दोपहर, संध्या, सवेरा आदि।
6-स्थानभीतरी, बाहरी, पंजाबी, जापानी, पुराना, ताजा, आगामी आदि।
7-गुणभला, बुरा, सुन्दर, मीठा, खट्टा, दानी,सच, झूठ, सीधा आदि।
8-दिशाउत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, पश्चिमी आदि।

0 comments :

Post a Comment